news :दुबई पहुंचे इंदौर के महापौर: एयरपोर्ट पर इंदौरियों ने मालवी पगड़ी पहनाकर किया स्वागत, विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/12/202301/12/2023 भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुबई पहुंचे। एयरपोर्ट पर वहां रहने वाले इंदौर वासियों ने मेयर का जमकर स्वागत किया। इंदौर की संस्कृति के अनुसार महापौर का मालवी पगड़ी पहनाकर और हार पुष्प के साथ गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस दौरान दुबई एयरपोर्ट का माहौल इंदौर मय हो गया। महापौर का स्वागत प्रमुख रूप से अजय कासलीवाल, मनोज झरिया, प्रेम भाटिया, नासिर खान, चंद्रशेखर भाटिया, निलेश जैन, अमित मित्तल, गिरीश गोपलानी, दर्पण दुबे, व हर्ष वर्मा ने किया। सभी इंदौरियों ने अपना अपना परिचय दिया। इस दौरान सभी बहुत उत्साहित नजर आये। इसके बाद मेयर का काफिला एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुआ। आपको बता दें कि इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुबई में 2 दिसंबर को होने वाले विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। सीओपी-28 (कॉप 28) में इंदौर पूरी दुनिया को बताएगा कि उसने वायु गुणवत्ता सुधार, स्वच्छता और जल प्रबंधन में सफलता कैसे हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दुबई में आयोजित होने वाले विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में महापौर अपनी बात रखेंगे। पुष्पमित्र भार्ग इंदौर की स्वच्छता सहित अन्य क्षेत्रों में जनभागीदारी के माध्यम से अर्जित उपलब्धियों को प्रबुद्धजनों के सामने प्रस्तुत करेंगे। मध्यप्रदेश