election chhattisgarh news :कांग्रेस नेता ने कलेक्टर-एसपी से की भाजपा प्रत्याशी पर कार्रवाई की मांग, कहा- BJP का आरोप झूठा. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/12/202301/12/2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हो चुके हैं और अब दो दिन बाद यानी 3 दिसंबर को इसके परिणाम आने वाले हैं. इस बीच बलौदाबाजार जिले में राजनीतिक प्रतिद्वंदता का आलम यह है कि कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, पूरा मामला बलौदाबाजार से भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा की ओर से पलारी थाना में 17 नवंबर को दर्ज कराई गई शिकायत से है. भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत में बताया है कि रात लगभग 2.30 बजे के आसपास उनके घर में अज्ञात लोगों की ओर से गाली-गलौज और दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया. साथ ही उनकी एक कार को ड्राइवर सहित ले गए हैं. वहीं अब कांग्रेस ने कलेक्टर और एसपी को सौंपे ज्ञापन में इस शिकायत को झूठा बताया है. कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी के आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी की छवि को धूमिल करने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था, उसके ड्राइवर ने पर्चे फेंके जाने की बात न्यायालय में स्वीकार की है. इस पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्वाचन अभिकर्ता लखेश साहू से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने कहा कि उनके घर पर तोड़फोड़ हुई थी. पलारी थानेदार स्वयं आये थे और उन्होंने देखा है. तोड़फोड़ और ड्राइवर को गाड़ी सहित ले जाने का दोनों मामला अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि न्यायालय की ओर से दिए गए निर्णय की जानकारी उन्हें नहीं है. इस मामले में एसपी दीपक झा ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है. जांच चल रही है. इस मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी CHHATTISGARH