त्रिपुरा के राज्यपाल और सीएम को मिला महाकुंभ का निमंत्रण Anjali shrivas, 23/12/2024 उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मंत्री आशीष पटेल और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल आज त्रिपुरा पहुंचे। जहां, उन्होंने त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू और मुख्यमंत्री माणिक साहा को भारतीय संस्कृति और आस्था के प्रतीक “प्रयागराज महाकुंभ 2025” में पधारने का निमंत्रण दिया। इस दौरान सीएम माणिक साहा ने दोनों मंत्रियों का निमंत्रण स्वीकार किया। साथ ही महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए उन्होंने बधाई दी। माणिक साहा ने कहा कि महाकुंभ में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। महाकुंभ हमारे लिए सिर्फ एक आयोजन नही बल्कि ईश्वर के प्रति हमारी अपार आस्था का प्रतीक है। कार्यक्रम के तहत दोनों मंत्री आज महाकुंभ 2025 के प्रचार-प्रसार के तहत अगरतला में एक भव्य रोड शो करेंगे। इस रोड शो के माध्यम से स्थानीय जनता को महाकुंभ की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता से परिचित कराया जाएगा। साथ ही, उन्हें महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएग Uncategorized