madhya pradesh news :में खनन माफिया के हौसले बुलंदः पटवारी की हत्या के बाद भी रेत खनन और परिवहन जारी. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/12/202301/12/2023 मध्यप्रदेश में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि पटवारी की हत्या के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि उसी जगह से आज भी माफिया रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। इससे सहज ही शासन और प्रशासन की कार्रवाई और कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है। गोपालपुर में रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध रेत जप्त कर मैहर जिले के ट्रैक्टर चालक संजीव सिंह भदौरिया के खिलाफ देवलोन्द पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की कार्यवाही के अनुसार घटनास्थल से ही रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद शासन प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था व कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। बता दें कि बीते 25 नवम्बर की रात शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर सोन नदी पर हो रहे रेत का अवैध उत्खनन का निरीक्षण करने गए पटवारी की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। मध्यप्रदेश