news: नकाबपोश लुटेरों ने बैंक में बोला धावा, 19 करोड़ रुपए लूटकर भागे. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/12/202301/12/2023 नकाबपोश सशस्त्र लुटेरों ने मणिपुर के उखरुल जिले में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की शाखा से 18.80 करोड़ रुपए नकद लूट लिए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब नेशनल बैंक की यह शाखा उखरुल जिले के लिए करेंसी चेस्ट है – एक ऐसी जगह जहां भारतीय रिज़र्व बैंक बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का स्टॉक करता है. गुरुवार शाम राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 80 किमी दूर उखरूल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस लुटेरे बैंक पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट ली. देश बिदेश