महिलाओं के साथ मिलकर महिला पार्षद ने रखी शासकीय स्कूल की नींव Anjali shrivas, 23/12/2024 मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पिछले दिनों 1249 करोड़ रुपए की राशि से कई विकासशील कार्यों का भूमि पूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव के माध्यम से किया था। इसी के तहत वार्ड क्रमांक 16 में महिला पार्षद सोनाली मुकेश धारकर द्वारा महिलाओं के साथ गति से खुदाई कर शासकीय स्कूल के नवीनीकरण की नींव रखी है।इंदौर में वार्ड क्रमांक 16 का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है। यहां पर वर्षों पुराना शासकीय माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन के नवीनीकरण को लेकर महिला पार्षद में महिलाओं के साथ ही मिलकर इस शासकीय विद्यालय की नींव रखी है। इस दौरान पार्षद सोनाली मुकेश धारकर ने बताया कि, देश में महिलाओं को लेकर भाजपा सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है और हम सब महिलाओं ने आज इस शासकीय विद्यालय की नींव रखकर यह सार्थक किया है कि महिलाएं अब शिक्षा, रोजगार और तमाम स्थानों में किसी से पीछे नहीं हैं।उन्होंने कहा, हम भी विकास कर सकती हैं और इसी कारण से स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर एक विकास की गाथा लिखी गई। जहां पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करेंगे। जिसकी कुल लागत एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण होगा। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गी, मंडल अध्यक्ष विशाल साहू, अनिल तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, मलखान कुशवाहा, सुनील रघुवंशी, अमित दुबे, सोनू मकवाना, माला नरवरिया, आशा पवार, उषा शर्मा, विद्या चौरसिया, निर्मला पटेल, सोनू जायसवाल, बंटी ठाकुर सहित कई रहवासी सम्मिलित हुए। मध्यप्रदेश