Khaqan Shahnawaz ने Kareena Kapoor को लेकर दिया ऐसा बयान Anjali shrivas, 23/12/202423/12/2024 जियो उर्दू के एक टीवी शो में नजर आने वाले पाकिस्तानी एक्टर खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिससे वो चर्चा में आ गए हैं. एक फैन ने एक्टर से पूछा की कि अगर उन्हें करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो वह किस तरह की फिल्म करना चाहेंगे? खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया जो करीना के फैंस को पसंद नहीं आया है.बता दें कि खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) ने अपने बयान में कहा है कि वह करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन हीरो के तौर पर नहीं बल्कि उनके बेटे के तौर पर. खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) के ऐसे बयान पर एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दियाअभिनेता खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह उनके बेटे की भूमिका निभाना चाहेंगे. क्योंकि करीना और उनकी उम्र के बीच काफी बड़ा अंतर है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा- ‘करीना को पता नहीं ये कौन है, मैंने खुद कभी उसका ड्रामा नहीं देखा.’ वहीं अन्य यूजर्स ने भी करीना के पक्ष में पाकिस्तानी एक्टर की आलोचना की.27 वर्षीय खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) एक पाकिस्तानी अभिनेता हैं, जो कई फिल्मों और श्रृंखलाओं में दिखाई दिए हैं. वह कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स आते हैं. 44 साल की करीना कपूर ने भी 2000 में फिल्मों में काम करना शुरू किया और आज एक सफल अभिनेत्री हैं. दोनों के बीच लगभग 16 साल का अंतर है. Uncategorized