RPF और GRP के इन अधिकारियों पर गिरी निलंबन गाज Anjali shrivas, 23/12/202423/12/2024 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आरपीएफ टीआई, एसआई के साथ ही जीआरपी सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। एसपी जीआरपी राहुल लोढ़ा और कमांडेट आरपीएफ विवेकानंद नारायण ने यह कार्रवाई की है। आइए जानते है पूरा मामला क्या दरअसल, 1 दिसंबर को महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में मुजफ्फरपुर निवासी आभा मेहरोत्रा के बैग चोरी हुए थे। झांसी से ग्वालियर के बीच 10 लाख की डायमंड ज्वेलरी चोरी हुई थी। महिला ने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड से लेकर रेल मंत्री तक की थी।शिकायत करने पहुंची आभा की थाने में पुलिस अधिकारियों ने कोई भी एफआईआर नहीं लिखी। इतना ही नहीं चोरी का मामला दबाने की भी कोशिश की। इस मामले में अब बड़ा इन पर गिरी गाज आरपीएफ टीआई संजय आर्याआरपीएफ सब इंस्पेक्टर सोहनलाल मीणाजीआरपी तत्कालीन प्रभारी टीआई एम आर जमरे एक्शन हुआ है। RPF थाने के TI, SI और GRP थाने के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। Uncategorized