uttar pradesh news :UP विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दिवंगत विधायकों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/11/202328/11/2023 लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में आशुतोष टंडन समेत दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि आशुतोष टंडन का निधन बेहद दुखद है. बता दें कि योगी सरकार यूपी विधानसभा को अब और उच्च तकनीक से लैस करने जा रही है. नैशनल ‘ई-विधान एप्लिकेशन’ के जरिए विधानसभा की कार्यवाही का डिजिटाइजेशन पहले ही किया जा चुका है. अब विधानसभा को ‘स्पीच रिकग्निशन सॉफ्टवेयर’ से भी लैस करने की तैयारी है. इसके शुरू होने से कार्यवाही को और ज्यादा व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी. इसके लिए सरकार ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपी विधानसभा सचिवालय के मुताबिक लाइव टेलिकास्ट के दौरान होने वाले साउंड डिस्टरबेंस को खत्म करने में यह सॉफ्टवेयर सक्षम होगा. उत्तर प्रदेश