MP news : में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ मामले में सियासत तेज, कमलनाथ ने अधिकारियों को याद दिलाई ये बात, BJP ने कांग्रेस को बताया कंफ्यूज. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/11/202328/11/2023 मध्य प्रदेश के बालाघाट में कल सोमवार को बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसके बाद इसे लेकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। इस पर अब पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि वह अभी निर्वाचन आयोग के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। इसलिए किसी तरह का कोई गैरकानूनी काम न करें। कमलनाथ ने लिखा- पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा लोकतंत्र के बुनियादी उसूल हैं। कल बालाघाट में डाक मतपत्रों को जिस तरह से खोला गया, वह गंभीर कदाचरण है। उसके बाद सरकारी मशीनरी और जिम्मेदार अधिकारियों ने जिस तरह से इस कृत्य को सही साबित करने की कोशिश की, वह और भी अक्षम्य अपराध है। मध्यप्रदेश