news :द आर्चीज’ में Suhana Khan ने इस गाने में दी अपनी आवाज, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/11/202328/11/2023 सुहाना खान (Suhana Khan), अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ को देखने के लिए हर कोई बेताब है. इस फिल्म से सभी अपना एक्टिंग करियर का डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही इस फिल्म से शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने अपना सिंगिंग डेब्यू भी कर लिया है. बता दें कि फिल्म में सुहाना खान (Suhana Khan), अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और अदिति ‘डॉट’ सहगल शामिल हैं. अपनी सिंगिंग डेब्यू की जानकारी देते हुए सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में सुहाना ने बताया की ‘द आर्चीज’ के नए गाने ‘जब तुम ना थीं’ को अपनी आवाज दी है. सुहाना ने फैन्स से की अपील ‘द आर्चीज’ में वेरोनिका का किरदार निभा रहीं सुहाना खान (Suhana Khan) ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि ”मैंने अपना पहला गाना गाया!! मेरे साथ इतना धैर्य रखने के लिए जोया अख्तर और शंकर महादेवन को धन्यवाद, कृपया प्यार के साथ सुनें.” सुहाना के इस पोस्ट पर अनन्या पांडे, खुशी कपूर और नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट किए हैं. मनोरंजक