Delhi : रोजगार के लिए 10 हजार कर्मी एक माह से सड़क पर. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/11/202328/11/2023 नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों से हटाए गए सिविल डिफेंसकर्मियों के धरने को सोमवार को एक माह पूरा हो गया.वे रोजगार को लेकर दिल्ली सचिवालय के बाहर धरना जारी है. रोजगार की मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के निजी आवास वसंत कुंज में ज्ञापन देकर रोजगार देने की मांग की. सिविल डिफेंस कर्मियों ने कहा कि रोजगार मिलने तक हमारा धरना जारी रहेगा. परिवहन मंत्री को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व सिविल डिफेंसकर्मी आदित्य राय ने बताया कि हम एक माह से धरने पर हैं. यह धरना उन 10,792 लोगों का है, जिन्हें एक झटके में नौकरी से हटाकर सड़क पर ला दिया है. धरनारत कर्मी सरकार के 40 विभागों में अलग-अलग जगहों पर बीते आठ साल से काम कर रहे थे. अचानक बिना किसी गलती के हमें बेरोजगार कर दिया है. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह उनके रोजगार के लिए प्रयास करेंगे. सिविल डिफेंसकर्मियों का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार चाहे तो यह धरना रोजगार देकर खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार या एलजी रोजगार के लिए कुछ नहीं करते तब तक धरना जारी रहेगा. देश