260 करोड़ से होगा खजुराहो रेलवे स्टेशन का विकास:वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए पीएम ने वर्चुअली रखी आधारशिला, सांसद बोले- वंदे भारत ट्रेन भी मिलेगी ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/08/202307/08/2023 खजुराहो रेलवे स्टेशन का 260 करोड़ रुपए से री डेवलपमेंट होगा। इसे अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शिलान्यास किया। इसमें खजुराहो स्टेशन पर सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहे। पीएम ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की मौजूदगी में रिमोट के जरिए वर्चुअल आधारशिला रखी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र के तीन स्टेशन इसमें शामिल किए गए हैं। इसमें खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। यहां 260 करोड़ रुपए के काम होंगे। कटनी जंक्शन पर 30 करोड़, कटनी साउथ पर 20.6 और कटनी मुड़वारा पर 22 करोड़ के काम कराए जाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में खजुराहो लोकसभा को अधिक बजट 332.6 करोड़ रुपए सबसे दिया गया है। खजुराहो को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही खजुराहो को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी देंगे। खजुराहो में बनने वाला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन से यहां के टूरिज्म में विकास तो होगा ही साथ ही आम आदमी की आय के साधन बढ़ेंगे। स्टेशन पर ये सुविधाएं दी जाएंगी स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, किड्स गेमिंग जोन, दिव्यांगजन सुविधाएं, बेहतर पार्किंग, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग, फ्री वाई-फाई, दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री-एग्जिट गेट, बेहतर लाइटिंग, ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के स्कूली बच्चों के द्वारा बुंदेली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। रेल डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित किए गय बच्चों के लिए प्रतियोगिताओ में विजेता बच्चों को मंच से खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा सम्मानित भी किया गया। 44 हजार करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना- सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व होता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी के सपने को पूरा करते हुए और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जो शुरुआत की थी उस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44 हजार 605 करोड़ रुपए का बजट दिया है। यह भारत का पहला नदी जोड़ो प्रोजेक्ट है। इसी या अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो आकर केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन भी करेंगे। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, महामंत्री अरविंद पटेरिया, पूर्व मंत्री ललिता यादव, विधायक राजेश प्रजापति , खजुराहो मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, कलेक्टर संदीप जी आर, रेखा यादव एवं उमेश शुक्ला, ज्योति सुरेंद्र चौरसिया, घासीराम पटेल, अरविंद सिंह बुंदेला, अवधेश यादव, दिलीप अहिरवार, नीरज चतुर्वेदी, पप्पू अवस्थी, जितेंद्र वर्मा, मयंका गौतम, हरनारायण अवस्थी, ब्रिज गोपाल अवस्थी मंचासीन रहे। बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासन के लोग तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश