CM के सुरक्षा घेरा में घुसा कुत्ता कुत्ता लगातार भोक्ता रहा शिवराज सिंह चौहान, सुरक्षाकर्मी से कहा- मत ले जाओ, उसे भी सुनने दो ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/08/202307/08/2023 शनिवार को नौगांव में सीएम के कार्यक्रम के दौरान अजीब वाकया देखने को मिला। जब सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से भाषण दे रहे थे इसी दौरान नीचे सुरक्षा घेरे में कुत्ता आ गया। कुत्ते को देख सुरक्षा अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी हैरान रह गए। उसे वहां से हटाने का बार-बार प्रयास किया गया। आखिर में एक सुरक्षाकर्मी कुत्ते के उठाकर बाहर ले जाने लगा तो सीएम ने देख लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि उसे मत ले जाओ, उसे भी भाषण सुनने दो। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम नौगांव में विकास पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। भाषण के दौरान भोंकता रहा… पंडाल के अंदर मंच के पास बने बेरिकेड्स के अंदर स्ट्रीट डॉग तब लोगों की नज़रों में आया, जब उसने भाषण के दौरान भौंकना शुरू कर दिया। सुरक्षा में तैनात कुछ गनर उसे वहां से हटाने की कोशिश करने लगे तभी एक कर्मचारी अंदर आया और उसका मुंह दबाकर बाहर ले गया। सीएम बोले- उसे भी सुनने दो मेरा भाषण… काफी देर की मशक्कत के बाद जब सुरक्षाकर्मी स्ट्रीट डॉग को बाहर लेकर जा रहे थे, तब मंच से शिवराज सिंह ने कहा कि उसे भी सुनने दो, क्यों बाहर ले जा रहे हो। मध्यप्रदेश