सीहोर में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल: जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिला स्ट्रेचर, हाथ में उठाकर और चेयर में लिटाकर ले जाने का ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/08/202304/08/2023 मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर आ गई है। जिला अस्पताल में मरीजों को अब स्ट्रेचर तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में मरीजों को परिजन उन्हें हाथों से उठाकर ले जाने में मजबूर हैं। ऐसे ही दो मामलों का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में सीहोर जिला अस्पताल को बेतहर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे नंबर पर चयनित कर अवार्ड दिया गया था, लेकिन यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हाल बेहाल हैं। यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, जिससे मरीज परेशान है। ऐसे ही दो वीडियो जिला अस्पताल सीहोर से सामने आए हैं। एक वीडियो में एक महिला मरीज के स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन अपने हाथों से उठाकर गंभीर हालत में वार्ड तक ले जा रहे हैं। दूसरे वीडियो में मरीज जिस कुर्सी पर बैठकर आराम करते हैं, उसी कुर्सी को उठाकर गंभीर हालत में एक मरीज को ले जाया जा रहा है। यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस मामले में सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता ने कहा कि व्हीलचेयर और स्ट्रेचर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। मरीजों को जो अवस्था हुई है उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी मध्यप्रदेश