पंजाब रोडवेज जालंधर की वर्कशॉप में खड़ी दो बसों में लगी भीषण आग, बसें पूरी तरह से नष्ट ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/08/202304/08/2023 पंजाब रोडवेज जालंधर की वर्कशॉप में खड़ी दो बसों में भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि दोनों बसे जलकर पूरी तरह से राख हो गई हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, दोनों बसें पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही जीएम मनेंद्र सिंह समेत सारा अमला मौके पर पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, पंजाब रोडवेज की बसों में आग लगने की यह घटना कोई नई नहीं है। 24 घंटे में पंजाब रोडवेज की बस को आग लगने की यह दूसरी घटना है। आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं, बस के इंजन तक भी आग पहुंच गई थी। मध्यप्रदेश