समतल कुएं में गिरी लड़की ,डूबने से मौत रूबी अहिरवार, 14/09/202414/09/2024 चंदला थाना क्षेत्र की बछौन चौकी के ग्राम पंचायत रानीपुर के मजरा भोल का पुरवा में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो जाने से पूरे ग्राम में मातम पसर गया।जानकारी अनुसार दुलारे अनुरागी की 16 वर्षीय नबालिक पुत्री गौरी अनुरागी सुबह लगभग 9:00 बजे नित्य क्रिया के लिए अपने घर के पीछे बने शौचालय में गई थी । काफी देर होने के बाद जब वह नित्य क्रिया से निब्रत हो कर घर वापस लौटकर नहीं आई तो उसकी बड़ी बहन भागवती अनुरागी उसकी खोजबीन में घर के पीछे गई तो देखा लैट्रिन के पास उसका दुपट्टा पड़ा हुआ था तो उसे किसी अनहोनी की शंका हुई तो आसपास ढूंढने के बाद जब उसकी छोटी बहन नहीं मिली तो पास में ही बिना मेड़ के कुएं में उसने देखा तो उसकी छोटी बहन म्रत अवस्था में कुंऐ के पानी में तैर रही थी।बछौन चौकी पुलिस व उनके परिजनों के बताएं अनुसार गौरी अनुरागी मिर्गी रोग से पीड़ित थी प्रथम द्रस्टता ऐसा प्रतीत होता है कि मिर्गी आने के कारण वह कुंए में गिर गई और उसमें डूबने से उसकी मृत्यु हो गई बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी बातों को खुलासा होगा। छतरपुर