नगरपालिका द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का होगा आयोजन रूबी अहिरवार, 14/09/202414/09/2024 शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक ’’स्वभाव स्वच्छता’’-’’ संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान के नगरपालिका छतरपुर द्वारा नागरिक सहभागिता से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ब्लैक स्पाट, जैसे जीवीपी, नाले-नालियों के किनारे आदि के निष्पादन के साथ सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके योगदान की सराहना के साथ ही नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जायेगी, जिसमें स्वच्छता की भागीदारी का उद्देश्य, स्वच्छता की गतिविधियों में नागरिकों की भागीदारी, स्वच्छता को संस्थागत स्वरूप देते हुये उसे संवहनीय बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास करना, इसके अंतर्गत प्रमुख गतिविधियॉं एक पेड़ मॉं के नाम, कचरा पृथक्कीकरण का प्रदर्शन, स्वच्छता संवाद, जागरूकता गतिविधियॉं जैसे स्वच्छता रैली, मोहल्ला सभाओं का आयोजन, स्वच्छता रन, साईकिल रैली एवं प्लॉंग रन, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता, स्कूल संपर्क अभियान, 3-आर, पार्क, स्मारकों, केन्द्रों का रखरखाव, सेल्फी प्वाइंट आदि नवाचारी भाव से आयोजित की जायेगी।संपूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित ईकाई के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों व संस्थानों के भवन, व्यवसायिक बाजार क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब, मुख्य मार्ग, जलाशयों, तालाब, नालों के किनारे तटो, पर्यटन महत्व व धार्मिक व अध्यात्मिक के क्षेत्रों, लीगेंसी वेस्ट साईट, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों और कचरा प्रसंस्करण ईकाईयों पर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन, जनभागीदार/सहयोग से स्वच्छ रखने तथा ब्लैक स्पाट को चिन्हितकर उनका उन्मूलन और उनके आसपास सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सफाई मित्रों के सहयोग से सफाई मित्र सुरक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें सफाई मित्र एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा तथा सफाई मित्रों को शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं से जोड़ा जायेगा।2 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले सार्वजनिक आयोजन में जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से हितलाभ वितरण, संपूर्ण स्वच्छता एवं ब्लैक स्पाट हटाने हेतु लक्षित ईकाईयॉ/स्थलों पर परिवर्तन उत्सव, सफाई मित्रों, स्वच्छता सहयोगियों, चौपियंस और ब्रांड एम्बेसडर का सम्मान, बेहतर प्रदर्शन करने वाले, समस्त सहयोगियों को स्वच्छता अवार्ड देना सहित अन्य गतिविधियॉं आयोजित की जायेगी।समस्त सम्मानीय नगरवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अभियान से जुड़े एवं अपने शहर छतरपुर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने में सहयोग करें।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा, नपा उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई (मिंटू पंडा), वार्ड पार्षद दिलीप रैकवार (पल्ली दादा), श्रीमती मंजू नीरज भार्गव, नरेंद्र यादव, कालीचरण सेन, स्वच्छता नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एडवोकेट आनंद शर्मा, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्रदीप सेन एवं अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिको ने वीसी के माध्यम से देखा एवं सुना। छतरपुर