मोटे के महावीर मंदिर परिसर में बर्तन बैंक का हुआ शुभारंभ शून्य अपशिष्ट भोज का आयोजन ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/09/202416/09/2024 स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रयोजन हेतु नगरपालिका एवं मोटे के महावीर मंदिर समिति ने प्लास्टिक अपशिष्ट की रोकथाम हेतु बर्तन बैंक स्थापना हेतु कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने वर्तन बैंक का शुभारंभ करते हुए नगरपालिका की ओर से 50 स्टील की थाली, 50 स्टील गिलास एवं 50 स्टील चम्मस मंदिर समिति के सचिव एडवोकेट आनंद शर्मा को भेंट की तथा उन्होंने कहा कि मंदिर समिति समाजसेवियों, धर्म प्रेमियों से 50 थाली, गिलास, चम्मस बर्तन बैंक में जमा कराने की पहल करें। सीएमओ माधुरी शर्मा ने कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक के डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगाने हेतु बर्तन बैंक की स्थापना की गई है। ताकि लोग परिसर में प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग करने से परहेज करें।कचरा प्रबंधक के विशेषज्ञ पूर्व सीएमओ डीडी तिवारी ने बताया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 एवं संशोधित नियम 2021 के तहत भारत सरकार ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही 120 माइक्रोन से कम की पॉलीथीन के निर्माण उपयोग विक्रय वितरण पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन अभी भी चोरी छुपे इसका उपयोग हो रहा है। आज मंदिर परिसर में बर्तन बैंक की स्थापना से प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को उपयोग होने वाले प्लास्टिक डिस्पोजल पर रोक लगेगी। उन्होंने शून्य अपशिष्ट भोज की व्याख्या करते हुए बताया कि जिस सामाजिक धार्मिक भोज या भण्डारे में भोजन के बाद कोई कचरा न निकले, वह शून्य अपशिष्ट भोज है। नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया ने बताया कि नगर के मैरिज हाउस एवं होटलों में आयोजित होने वाले शादी-विवाह एवं अन्य भोज कार्यक्रमों प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग करने वालों के विरूद्ध 5 हजार रूपये जुर्माना एवं दण्डित कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर पेंशनर के अध्यक्ष बीपी सिंह के सुझाव पर उपस्थित लोगों ने एक-एक स्टील थाली-गिलास, चम्मस बर्तन बैंक में दिये। कमलेश चौबे ने 11 थाली, 11 गिलास, 11 चम्मस दान में दिये। बर्तन बैंक में जमा स्टील की थाली, गिलास, चम्मस का उपयोग मंदिर समिति द्वारा आयोजित भण्डारे में शून्य अपशिष्ट भोज का आयोजन चर्चा का विषय रहा। लोगों ने नगरपालिका के इस प्रयास की सराहना की।इस अवसर पर स्वच्छता ब्रॉड एम्बेस्डर विपिन अवस्थी, प्रदीप सेन, दर्शना कल्याण समिति की प्रभा वैद्य, शंकर सोनी, राकेश शर्मा, पार्षद प्रसन्न रैकवार, दिलीप रैकवार, सुनील वर्मा और संजेश नायक, आरपी तिवारी, अवनीद्र खरे, दिल्लाराम अहिरवार, आरके मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। छतरपुर