छतरपुर में छत पर गिरी आकाशीय बिजली, बेटी की मौत,मां सदमे में Anjali shrivas, 07/09/202407/09/2024 बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम वरद्वाहा तपरन में सोमवार शाम करीब 5 बजे अचानक गाज गिर गई। हादसे में छत पर गेहूं बटोर रही ज्योति पुत्र खुमान पाल उम्र 20 साल की मौत हो गई। मां रामसखी पत्नी खुमान पाल उम्र 45 साल सदमे में है नईदुनिया प्रतिनिधि. छतरपुर। छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के तहत वरद्वाहा तपरन में सोमवार शाम को एक घर की छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से एक युवती गंभीर रूप में घायल हो गई। बेटी के बिजली की चपेट में आने से उसकी मां सदमे में आ गई! मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बेटी की मौत हो गई। बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम वरद्वाहा तपरन में सोमवार शाम करीब 5 बजे अचानक गाज गिर गई। हादसे में छत पर गेहूं बटोर रही ज्योति पुत्र खुमान पाल उम्र 20 साल की मौत हो गई। मां रामसखी पत्नी खुमान पाल उम्र 45 साल सदमे में है। बिजली गिरने से बेटी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मां को भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई थी। स्वजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डाक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। मां सदमे में है। ऐसा पहली बार हुआ जब आकाशीय बिजली बिना पानी बरसे गिरी हो। ज्योति के पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को अन्तिम संस्कार कर दिया गया। छतरपुर