मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई, महिला सहित चार लोग घायल रूबी अहिरवार, 14/09/2024 चंदला सरबर्ई मार्ग पर नाहरपुर तिगैला में शाम 5:30 बजे दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिसमें एक महिला सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें चंदला पुलिस की मदद से अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है ।जानकारी अनुसार टौरिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5 छतरपुर निवासी सूरज बिरहा व उसका चाचा सागर बिरहा मोटरसाइकिल से अपने मामा के यहां सरबई की ओर जा रहे थे तो वही चंदला के वार्ड नंबर 6 में निवासरत विपिन मिश्रा अपनी शिक्षक पत्नी आरती मिश्रा को गौरिहार स्कूल से वापस अपने घर चंदला ले कर आ रहा था।सरबई चंदला मुख मार्ग पर नाहरपुर तिगैला के पास दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाती है जिसके चलते विपिन मिश्रा का बाया हाथ टूट जाता है उसकी पत्नी आरती मिश्रा को भी गंभीर चोट आई है तो वहीं बेहोशी की हालत में सूरज बिरहा के चाचा सागर बिरहा को चंदला अस्पताल में चंदला पुलिस की मदद से लाया जाता है जहां उनका प्रथम उपचार के बाद इन दोनों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर राहुल त्रिवेदी ने छतरपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया तो वहीं दूसरे बाइक सवार विपिन मिश्रा व आरती मिश्रा को भी छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया। छतरपुर