थाना राज नगर:- लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 2 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार Anjali shrivas, 07/09/202407/09/2024 आज प्रातः थाना राजनगर में कुटनी डैम के पास एक यात्री बस में यात्री बनकर कट्टा दिखाकर लूट करने की सूचना प्राप्त हुई, थाना राजनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुऎ मौके पर पहुंचे, खुफिया तंत्र सक्रिय किया, भारतीय न्याय संहिता के तहत थाना राजनगर में लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सूचना तंत्र विस्तारीकरण किया गया। थाना राज नगर पुलिस द्वारा उस समय क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले व्यक्तियों की भी सूचना एकत्रित की गई।एकत्रित साक्ष्य एवं सूचना व संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल के वहां से गुजरने एवं उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संदेहियों की पहचान कर पूछताछ राहुल उर्फ कुलदीप तिवारी पिता राजू उर्फ संतोष तिवारी उम्र 22 साल निवासी अतर्रा थाना राजनगर राजेंद्र पटेल पिता कडोरे पटेल उम्र 20 साल निवासी अतर्रा थाना राजनगरने पूछताछ पर लूट की घटना को स्वीकार किया, लूटी गई सामग्री, घटना में प्रयुक्त अवैध देसी कट्टा, एक प्लैटिना मोटरसाइकिल आरोपियों के बताये अनुसार विधिवत जप्ती कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजनगर उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा, थाना प्रभारी खजुराहो उपनिरीक्षक अतुल दीक्षित, उपनिरीक्षक के एल दहिया, आरक्षक संजय सिंह, शिव कुमार, शत्रुघन, अलकेश एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही। छतरपुर