खतरे में नदी का अस्तित्व: दबंगों ने मिट्टी डालकर बदल दिया नदी का स्वरूप, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/01/202413/01/2024 मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ओबेदुल्लागंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में स्थित वाय जोन कंपनी के पास से गुजरने वाली नदी का स्वरूप बदल दिया गया है। उसके अस्तित्व के साथ खिलवाड़ किया गया। इसके साथ ही इसके बहाव को ही बदल दिया। दरअसल, कंपनी द्वारा दूसरी जगह से नदी का रास्ता बना दिया गया है और जहां से नदी निकली थी उसे मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया। वहीं नदी का बड़ा भाग कंपनी द्वारा अपने कब्जे में लेने के लिए मिट्टी से उसे पूर ढंक दिया गया। मामले को लेकर गौहरगंज एसडीएम कार्यालय में आमजन समाजसेवी संगठन ने प्रशासन से शिकायत की गई है। अपर तहसीलदार ने कहा कि, गौहरगंज एसडीएम कार्यालय में वाय जोन कंपनी द्वारा नदी के बहाव को बदलने की शिकायत की गई है। मैं खुद जाकर स्थल का निरीक्षण करूंगा। इसके उपरांत यदि नियमों का उलंघन किया गया। तो कंपनी पर उचित कार्रवाई की जाएगी। देश मध्यप्रदेश