अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए तैयार’: शिवराज के बेटे कार्तिकेय बोले- पिता जी अब CM नहीं रहे, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/01/202413/01/2024 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का बड़ा बयान सामने आया है। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने के लिए अगर अपनी सरकार से लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि वैसे तो नौबत नहीं आएगी, लेकिन यदि ऐसा हुआ तो पीछे नहीं हटूंगा। कार्तिकेय के संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के भेरूंदा में जनसभा का आयोजन किया गया था। पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं, कुर्ता पहनकर जरूर आया हूं, लेकिन अभी राजनीति में आने का मन नहीं है। आपके बीच इसलिए आ रहा हूं, क्यों कि वोट मांगने मैं ही आया था। उन्होंने कहा कि वोट मांगने के लिए आपके बीच मैं ही आया था। आप लोगों ने मुझपर विश्वास कर वोट दिया था। अब पिता जी (शिवराज सिंह चौहान) मुख्यमंत्री नहीं रहे। इसलिए मैंने जो वादे आपसे उस समय किए थे, उसे ही निभाने के लिए आया हूं। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं। वैसे तो लड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्यों कि अपनी ही सरकार है। लेकिन अगर लड़ना पड़ा, नौबत आएगी तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार हैं। देश मध्यप्रदेश