समय पर नहीं आया ड्राइवर, पैदल ही निकल पड़े केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/01/202416/01/2024 सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, विदिशा में कल प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम के बाद जब मंत्री सर्किट हाउस के लिए निकले तो उनका ड्राइवर वहां मौजूद नहीं था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पैदल ही निकल पड़े और विदिशा के मुख्य सड़कों पर पैदल जाते हुए नजर आए। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि कुछ दूर चलने के बाद जब उनका ड्राइवर आ गया तो वह अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। रायसेन के कार सेवक की कहानी: बाबरी मस्जिद विध्वंस करते समय रामभक्त नीचे गिरा; पैर में आई थी चोट, जानिए उन्हीं की जुबानी केंद्रीय मंत्री क्यों पहले ही निकल गए जब इस बात की जानकारी ली गई तो बताया गया कि केंद्रीय मंत्री को जल्दी निकलना था और ड्राइवर नहीं पहुंचा इसलिए वह पैदल निकल पड़े। देश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश