Crime News : युवक ने घर में घुसकर युवती के हाथों को रस्सी से बांधा. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/12/202307/12/2023 हापुड़. कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में युवक ने घर में घुसकर युवती के हाथों को रस्सी से बांध दिया और उसके ऊपर बैठ गया. आरोपी ने युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए. लोगों को आता देख आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुराना बाजार क्षेत्र स्थित मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार रात वह परिवार के सदस्यों के साथ किसी काम से बाहर गया था. घर पर उसकी 18 वर्षीय पुत्री अकेली मौजूद थी. इस दौरान आरोपी मनीष शर्मा उसके घर में घुस आया. आरोप है कि उसने उसकी पुत्री को दबोचकर बेड पर गिरा दिया. इसके बाद दांतों से पुत्री के गले और होठों पर काट लिया. आरोपी ने हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसके ऊपर बैठ गया. शोर मचाने पर उसका गला दबा दिया. लेकिन शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया. सूचना पर परिजन घर पहुंचे और पुत्री को लेकर कोतवाली शिकायत करने पहुंचे. देश