mp news ममता शर्मसार: बाड़े में प्लास्टिक के थैले में मिला नवजात, रात में रोने की आवाज सुनाई दी तो चला पता, जांच में जुटी पुलिस. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 मध्य प्रदेश के धार जिले ममता को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है. जहांरविवार रात एक घर के पीछे बाड़े में एक नवजात मिलने से हड़कंप मच गया. यहां प्लास्टिक के थैले में नवजात को फेंककर कोई चला गया था. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर महिला ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में नवजात को बरामद कर स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के एसएनसीय यूनिट भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. दरअसल, पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के दत्तीगांव का है. यहां गांव की रहने वाली महिला पाचुड़ी बाई को अपने घर के पीछे रविवार रात करीब 8 बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. महिला ने अपने भतीजे अखिलेश को आवाज दी. दोनों ने घर के पीछे बाड़े में जाकर देखा तो एक नवजात गोबर के एक प्लास्टिक के थैले में पड़ा रो रहा था. नवजात मिलने की सूचना राजगढ़ थाना पुलिस को दी गई. पुलिस नवजात को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुंची. जहां से युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे धार के जिला अस्पताल भेजा गया. जहां नवजात का उपचार जारी है. राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि ग्राम दत्तीगांव में घर के पीछे बाड़े में नवजात मिला है. कोई अज्ञात माता-पिता नवजात को परित्याग कर असुरक्षित स्थान पर छोड़ कर चले गए. मामले में 2 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है. डॉ रितेश पाटीदार ने कहा कि कल सरदारपुर सीएचसी से गंभीर अवस्था में 8 से 10 दिन का बच्चा रेफर होकर धार के एसएनसीयू धार में लाया गया है. किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बच्चों को कूड़ेदान में रख दिया गया था. वहां से बच्चे को धार रेफर किया गया है. बच्चों की कल हालत गंभीर थी. आज उसकी हालत में सुधार है. मध्यप्रदेश