mp newsमंत्रीजी का गजब संकल्प: ऊर्जा मंत्री ने गंदे टॉयलेट को अपने हाथों से किया साफ, VIDEO आया सामने ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला है. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सफाई अभियान की शुरुआत की है और इस अभियान के पीछे जो मकसद मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया है वह भी बेहद खास है. मंत्री तोमर ने हजीरा सिविल अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाई तो वहीं गंदे टॉयलेट को भी अपने हाथों से साफ किया. दरअसल, चुनावी कसरत और उस दौरान लंबी बीमारी के बाद ठीक हुए मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सोमवार को हजीरा सिविल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अपने हाथों में झाड़ू पकड़ कर उन्होंने सफाई शुरू कर दी. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अस्पताल के गंदे टॉयलेट को भी अपने हाथों से साफ किया. इस सफाई के काम को उन्होंने कहा कि जानी अनजानी गलतियों के प्रायश्चित के लिए आज से सफाई का संकल्प लेते हुए अभियान की शुरुआत की है. मंत्री तोमर ने अस्पताल को मन्दिर औऱ वहां इलाज लेने पहुंच रहे मरीजों को भगवान बताया है. ऐसे में भगवान की सेवा के लिए उन्होंने यह भी कहा है कि वे जब भी ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे तब तब हजीरा सिविल अस्पताल के साथ ही अन्य इलाकों में जनता की सेवा के लिए 10 मिनट का विशेष समय निकालकर साफ सफाई करेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो लोग उनके सफाई अभियान को नौटंकी बताते हैं, उनको बताना चाहता हूं कि हकीकत तो ये है कि कि जब प्रियंका गांधी बन्द कमरे में सफाई करती हैं, तब इसे असली नौटंकी कहते हैं. आपको बता दें कि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पहले भी अपने इलाकों की सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए बिना चप्पल जूतों में रहने का संकल्प ले चुके हैं. जब सड़क सही हुई तब उन्हें केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खुद चप्पल पहनाई थी. ऐसे में एक बार फिर मंत्री तोमर के इस संकल्प की चर्चाएं शुरू हो गयी है. मध्यप्रदेश