बब्बू राजा के षड़यंत्र को समझ चुकी जनता जब जब ललिता जी खड़ी होती है तो बब्बू राजा क्यों खड़े हो जाते है ब्रजेन्द्र अवस्थी, 06/11/202306/11/2023 पज्जन चतुर्वेदी को मिल सकता है बब्बू राजा के षड़यंत्र का लाभ , क्यों कि सब जनती है पब्लिकदो विधानसभा चुनावों में ललिता जी को लाभ पोहचा चुके बब्बू राजाछतरपुर के पूर्व विधायक के प्रति लोगो की पहले से ही सिमपेथी है । और अब जनता बब्बू राजा के षड़यंत्र को भी पहचान चुकी है। लोगो ने अपने मन मे विचार बनाना चालू कर दिया है कि जब जब ललित जी चुनाव में खड़ी होती है तभी बब्बू राजा क्यों खड़े हो जाते है । जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में अर्चना गुड्डू सिंह खड़ी हुई थी तो वह आलोक चतुर्वेदी के पक्ष में आ गए थे। इस तरह के षड़यंत्र की चर्चा आम पब्लिक कर सही है कि यह विकास के लिए नही विनाश के लिए चुनाव लड़ते है।अपना उल्लू सीधा करने के लिए राजनीतिक महकमें उतर आते है। हालांकि की षड्यंत्र के चलते जनता की लहर अलग दिखाई पड़ रही है कि किसका हाथ थामने की जरूरत है। छतरपुर