sri lanka VS bangladesh दिल्ली की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ ब्रजेन्द्र अवस्थी, 06/11/202306/11/2023 श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. श्रीलंकाई टीम हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका 7वें नंबर पर हैं. इस मैच में मिली हार श्रीलंका के लिए आगे के रास्ते बंद कर सकते हैं. ऐसे में लंकाई टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 38वें मैच बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम एक दूसरे के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेलने वाली है. बता दें कि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर है लेकिन श्रीलंका पास अभी भी मौका है. ऐसे में श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. श्रीलंकाई टीम हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका 7वें नंबर पर हैं. इस मैच में मिली हार श्रीलंका के लिए आगे के रास्ते बंद कर सकते हैं. ऐसे में लंकाई टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी. वनडे में दोनों टीमों के बीच 53 मैच हुए हैं जिसमें 42 मैच में श्रीलंका को तो वहीं बांग्लादेश को 9 मैचों में जीत मिली है. 2 मैचों का परिणाम नहीं आया पाया है वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम के बीच 4 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच श्रीलंकाई टीम जीतने में सफल रही है. बांग्लादेश एक भी मैच नहीं जीत पाया है. वहीं. एक मैच टाई रहा है. तो वहीं, दोनों टीमों के बीच एक भी मैच टाई नहीं हुआ है. मनोरंजक