बिजली लाइन में मेंटेनेंस का काम जारी, नए और पुराने भोपाल की 15 से ज्यादा कॉलोनियों में रहेगी बत्ती गुल ब्रजेन्द्र अवस्थी, 06/11/202306/11/2023 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली लाइन के रख-रखाव के चलते सोमवार यानी 6 नवंबर को शहर के अलग-अलग इलाकों में 15 से ज्यादा कॉलोनी में बिजली कटौती रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग इलाकों में 6 घंटे तक रहेगी। बिजली कंपनी ने शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। बिजली कंपनी का शटडाउन शेड्यूलबिजली कंपनी के शटडाउन शेड्यूल के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिव नगर, भानपुर, रीगल होम, बंगाली कॉलोनी, श्री राम परिसर, रिगल मोहिनी, बाजपाई नगर, मल्टी, संजय नगर, ईदगाह हिल्स, ब्राइट कॉलोनी, गुरुद्वारा, नीलकंठ कालोनी, सनखेडी, ज्योति पेट्रोल पंप, घरौंदा, सुरुचि मगर और इसके आसपास इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। मध्यप्रदेश