केंद्रीय विद्यालय में बनाया गया स्किल हब सेंटर: डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स 5 नवंबर से शुरू होगा ब्रजेन्द्र अवस्थी, 31/10/202331/10/2023 ड्रॉप आउट विद्यार्थियों और आर्थिक संसाधनों के अभाव के चलते कई प्रकार के रोजगारोन्मुख व्यावसायिक कोर्स न कर पाने वाले बेरोजगार युवकों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा। कस्बे में स्थित केंद्रीय विद्यालय छतरपुर को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्किल हब केंद्र बनाया गया है। जहां ड्रॉप आउट विद्यार्थी व्यावसायिक कोर्स करने के बाद रोजगार हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। इस केंद्र पर ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। केंद्र में प्रारंभिक चरण में आईटी का कोर्स डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स 5 नवंबर 2023 से शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय छतरपुर में संचालित होने वाले इस कोर्स की मान्यता राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी से होगी। इस कोर्स में 15 से 30 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा। कोर्स के लिए लाभार्थी की उम्र 15 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। यह कोर्स 200 से 300 घंटे का होगा। कक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 3:30 बजे तक लगेंगी। लाभार्थी को आधार युक्त बायोमेट्रिक हाजिरी देनी होगी। कोर्स के लिए कम से कम 70 फीसदी हाजिरी की अनिवार्यता रहेगी। परीक्षा के बाद मंत्रालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इससे लाभार्थी डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए निजी या सरकारी विभाग में आवेदन कर सकेंगे। Uncategorized छतरपुर