एसएसटी टीम की कार्रवाई चंदला के रामपुर घाट पर:चैकिंग के दौरान पकड़े नगद 3 लाख रुपए ब्रजेन्द्र अवस्थी, 31/10/202331/10/2023 छतरपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र चंदला के रामपुर घाट पर बनाए गए चैकिंग प्वांइट पर सोमवार को एसएसटी टीम ने वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान सोमवार को 3 लाख रूपए नगद बरामद किए। साथ ही मौके पर पंचनामा बनाकर मामले को विवेचना में लिया गया है। जब्त 4 व्हीलर नंबर UP 90 Y 1011 से जिले में लाया गया। कार में बैठे आबिद खान पिता अब्दुल वदूद जो कि तहसील नरैनी जिला बांदा उत्तरप्रदेश से तीन लाख रुपए जब्त किए। जिसका मौके से पचंनामा कथन लेकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के समय एसएसटी टीम में एएसआई थाना गोयरा उमेश सिंह व आरक्षक अमित शर्मा उपस्थित रहे। छतरपुर