नेताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन:नामांकन के आखिरी दिन,घंटों शहर में लगा रहा जाम, स्कूल बस और एम्बुलेंस भी फंसी रही ब्रजेन्द्र अवस्थी, 31/10/202331/10/2023 चुनाव के लिए नामांकन भरे जाने का आखिरी दिन रहा। जिसके चलते अधिकतर प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। इस दौरान नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। इस वजह से शहर में हर तरफ जाम लग गया। करीब डेढ़ से दो घंटे तक जाम के कारण एंबुलेंस, स्कूली बस और जरूरतमंद लोग घंटों फंसे रहे। हालांकि पुलिस ने जाम हटवाया। जाम में फंसी एम्बुलेंस और स्कूली बसें.. जाम में फंसी एम्बुलेंस के पायलट ने बताया कि एक्सीडेंट कॉल था कि चौका गांव के समीप एक रोड एक्सीडेंट हो गया है जिसे लेने जा रहे हैं लेकिन इस जाम में फंस गए। थाना और ट्रॉफिक पुलिस ने हटाया जाम.. जाम के दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत पुलिस स्टॉफ और ट्राफिक पुलिस जाम हटाने में जुटी रही। छतरपुर