Madhya pradesh हवाला कारोबारी गिरफ्तार: D कंपनी से जुड़े तार, 8 लाख नगद और हथियार जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला ? ब्रजेन्द्र अवस्थी, 26/08/202326/08/2023 इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ने एक युवक पेट्रोल पंप पर गोलीकांड मामले में गिरफ्तार हुआ था। अब आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फायरिंग की गई पिस्तौल को लेकर भी खुलासे हुए हैं। गिरोह के तार उज्जैन की डी कंपनी से जुड़े हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लाख नगदी, 3 पिस्तौल, जिंदा कारतूस जब्त कर 3 युवकों को पकड़ा है। गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी से जब्त पिस्तौल के बारे में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी जहां काम करता हैं, वहां के मालिक की यह पिस्तौल है। आरोपी के मालिक अभय गुप्ता के पास जब पुलिस पहुंची और पूछताछ किया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। बताया गया कि वह यह पिस्तौल मनावर के रहले वाले दो युवकों से खरीदा था। पुलिस ने मनावन पहुंचकर राकेश पिता छगन और अर्जुन पिता रमेश को पकड़ा। उनके पास से दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। जांच में सामने आया कि अभय गुप्ता हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है और उसके पास से 8 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं था। अधिक पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई तो उज्जैन के डी कंपनी से जुड़े होने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि बदमाश अधिकांश रुपया अवैध उगाई करते हैं। फिर उसको हवाला के माध्यम से अन्य राज्यों तक पहुंचाया जाता है। पुलिस अब इस कड़ी को आगे तक जोड़ रही है। हवाले का अधिकांश रुपए सियागंज के पान मसाला कारोबारी से भी तार जोड़े जा रहे हैं। आने वाले समय में पुलिस सियागंज के कई व्यापारियों से भी पूछताछ कर सकती है। मध्यप्रदेश