पुलिस ने लगाई जन चौपाल:थाना प्रभारी बोले-आमजन करें सहयोग, हम देंगे भयमुक्त वातावरण ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/09/202301/09/2023 छतरपुर जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह रावत थाना क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जन चौपालों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने ग्राम प्रकाश बम्हौरी, घटहरी, बदौरा, मुड़हरा, चंदवारा, अभऊ आदि गांवों में जन चौपालों में ग्रामीणों से अपील की कि आमजन आगे आकर पुलिस का सहयोग करें तो निश्चित ही समाज में भयमुक्त वातावरण का निर्माण होगा। क्रेशर उद्योग के लिए मशहूर प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र में लगभग पांच माह पूर्व पदस्थ हुए थाना प्रभारी शैलेंद्र रावत ने जल्द ही यहां अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम कसने का प्रयास किये जा रहे हैं। नियमित पेट्रोलिंग के ही परिणाम हैं कि थाना क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं में अंकुश लगा है। अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने में भरसक प्रयास कर सफलता हासिल की जा रही है। थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए प्रयास के लिये ग्रामीणों को भी अपराधों से दूर रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शाशन की इसी मंशा के चलते थाना क्षेत्र के गांव-गांव में जनचौपालों का सतत आयोजन किया जा रहा है। अपराध को समाज के ही चंद लोग अंजाम देकर अशांति का माहौल पैदा करते हैं ऐसे अशांत माहौल को खत्म करने के लिए ग्रामीणों को एकजुट होकर पुलिस की मदद करनी चाहिए। ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशा समाज को न सिर्फ दूषित करता है बल्कि अपराधों को भी जन्म देता है। नशा के दुष्परिणामों से कई परिवार विघटन की स्थिति में आ गए हैं। अत: आम ग्रामीणजन नशा जैसी प्रवृत्ति को दूर करें और यदि अन्य कोई नशे की गिरफ्त में है तो उसे भी नशा की प्रवृत्ति से बाहर लाने का प्रयास करना चाहिए। मध्यप्रदेश