जिले की औसत वर्षा 42 इंच:अब तक 18.5 मिली हुई बारिश, 3 दिनों में बढ़ा वर्षा का आंकड़ा, अब भी अच्छी बारिश का इंतजार ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/08/202307/08/2023 छतरपुर जिले में पिछले तीन दिनों में हुई वर्षा के कारण जिले के वर्षा आंकड़ों में सुधार हुआ है लेकिन अब भी जिले की औसत वर्षा तक पहुंचने के लिए अच्छी बारिश का इंतजार बना रहेगा। दरअसल जिले में लगभग 42.3 इंच औसत बारिश होती है। इस वर्ष 1 जून से 5 अगस्त तक जिले में 18.5 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले तीन दिनों में लगभग 11 इंच बारिश होने के कारण ही वर्षा के आंकड़ों में कुछ५ सुधार हुआ है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में सबसे अच्छी वर्षा बड़ा मलहरा क्षेत्र और सबसे कम वर्षा लवकुश नगर क्षेत्र में हुई है।कहां कितनी वर्षा हुईभू-अभिलेख शाखा के वर्षामापी यंत्र में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष 1 जून से लेकर 5 अगस्त तक छतरपुर अनुविभाग में 18.2 इंच, लवकुश नगर में 14.0, बिजावर में 17.0, नौगांव में 19.1, राजनगर में 17.1, गौरिहार में 18.2, बड़ामलहरा में 25.5, बक्स्वाहा में 19.0 इंच बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की बात करें तो इसी मानसून सीजन में जिले में 5 अगस्त तक 15.9 इंच औसत वर्षा हुई थी।लहचुरा बांध के 8 गेट खोले, धसान में छोड़ा पानीजिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, ऐसे में प्रशासन ने बड़ी नदियों के किनारे स्थित गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।बीते रोज बान सुजारा बांध से पानी डिस्चार्ज किए जाने के कारण हरपालपुर क्षेत्र के लहचुरा डैम में धसान का जल स्तर फुल लेवल तक पहुंच गया है। जिसके बाद शनिवार को सिंचाई विभाग महोबा के अधिकारियों ने डैम के 17 में 8 फाटक 6 मीटर तक खोलकर 54 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया।लहचुरा बांध के 8 गेट खोले, धसान में छोड़ा पानीजिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, ऐसे में प्रशासन ने बड़ी नदियों के किनारे स्थित गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।बीते रोज बान सुजारा बांध से पानी डिस्चार्ज किए जाने के कारण हरपालपुर क्षेत्र के लहचुरा डैम में धसान का जल स्तर फुल लेवल तक पहुंच गया है। जिसके बाद शनिवार को सिंचाई विभाग महोबा के अधिकारियों ने डैम के 17 में 8 फाटक 6 मीटर तक खोलकर 54 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विनोद खरे ने बताया अब डैम का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है इसलिए डरने की आवश्यकता नहीं है। खरे के मुताबिक बान सुजारा बांध के 8 गेट खोलकर 4 अगस्त की रात 8 बजे धसान नदी में 20 हजार क्यूसेक (घनफुट फुट प्रति सेकेन्ड) पानी छोड़ा गया है, जिससे धसान का जल स्तर बढ़ रहा है। यह बढ़ा हुआ पानी पहाड़ी बांध से होते हुए शनिवार से लहचुरा बांध पहुंचने लगा है। बांध की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार 6 फाटक खोलकर 54 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। वर्तमान में लहचुरा बांध पूर्ण जलस्तर तक भरा हुआ है। यहां से अर्जुन फीडर नहर को 600 क्यूसेक जल प्रवाह से संचालित करते हुये अर्जुन बांध को भरा जा रहा है। साथ ही धसान मुख्य नहर को 200 क्यूसेक से चलाकर खरीफ फसलों हेतु सिंचाई की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही धसान के किनारे पर बसे गांवों के निवासियों, चरवाहों और मछुआरों से अपील की गई है कि वे सचेत रहें। मध्यप्रदेश