मणिपुर की तरह निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी, दबंगों ने घर घुसकर दो सगी बहनों निकाला बाहर, की छेड़खानी ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/08/202307/08/2023 मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो पीछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब हापुड़ में भी बदमाशों ने दो सगी बहनों से घर घुसकर बाहर निकाला और छेड़खानी की. इसके बाद निर्वस्त्र कर गली में घुमाने की धमकी भी दी गई. हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दबंगों ने एक परिवार को जान से मारने की धमकी दी है और दो सगी बहनों को धमकी देते हुए कहा कि मणिपुर की घटना नहीं देखी क्या ऐसा ही तुम्हे यहां गली में घुमायेंगे और तुम्हारे भाई को जान से मार डालेंगे. वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि इन दबंगों के खिलाफ मैंने शिकायत की, लेकिन न ही रिपोर्ट दर्ज और ना ही अबतक कोई कार्रवाई हुई. पीड़ित परिवार ने आगे बताया कि दबंगों के धमकी देने के बाद हमने डायल-112 पर कॉल की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने की बात की. कोतवाली पहुंच पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इसके बावजूद अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और आरोपित खुले घूम रहे हैं. जिससे डर के साये में पीड़ित परिवार जी रहा है. उत्तर प्रदेश