सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गौरिहार मे विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य मे पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया* ब्रजेन्द्र अवस्थी, 11/07/202411/07/2024 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गौरिहार मे बता दे की BCM जीतेन्द्र अरजरिया ने कार्यक्रम के दौरान कहा की स्वास्थ रहने के लिए शुद्ध हवा एवं स्वछ प्रकृति की आवश्यकता तभी सम्भव है ज़ब हम सब मिलकर एक़ पेड़ जरूर लगाने का सतत प्रयास व महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते रहेंगे कार्यक्रम मे मौजूद हुए सरपंच गौरिहार व गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथियो द्वारा भी उक्त कार्यक्रम के संदर्भ मे प्रकाश डालते हुए कहा की प्रकृति के लिए भी आज प्रत्येक ब्यक्ति को पेड़ लगाकर अपना योगदान देना चाहिए दरअशल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें डॉक्टर लखन सिंह BMO गौरिहार ने कहा की विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हमारा लक्ष्य है कि दिवस को आगामी दिनों मे साकार रूप देंगे महिला व पुरुष नसबन्दी का अभियान को सफल बनाया जायेगा साथ ही पौधा रोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाएं जाने का कार्य भी निरंतर किया जाता रहेगा वही दूसरी ओर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिको का आभार ब्यक्त किया *उपस्थित रहें* डॉक्टर लखन सिंह BMO जीतेन्द्र अरजरिया BCM धर्मेंद्र कुमार मौर्य BEE बिशाल त्रिवेदी, नेत्र सहायक संगीता परस्ते FD नर्सिंग ओफ़िसर ANM/DEO सफाई कर्मी एवं सरपंच गौरिहार भूपेंद्र यादव साथ ही पत्रकार बंधु वीरेंद्र पटेल, रामबाबूपाल, देव शुक्ला, आदि मौजूद रहें छतरपुर