‘मध्य प्रदेश में कब सुधरेगा हायर एजुकेशन मॉडल’ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से किए 10 सवाल ब्रजेन्द्र अवस्थी, 12/07/202412/07/2024 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. मोहन यादव पिछली सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे। यह उनकी प्राथमिक व बुनियादी जिम्मेदारी थी कि मध्यप्रदेश की हायर एजुकेशन न केवल बेहतर हो, बल्कि परंपरागत समस्याओं से मुक्ति भी पा ले। लेकिन न तब ऐसा हुआ, न अब कोई सुधार नज़र आ रहा है। MP News : प्रदेश में शिक्षा उच्च शिक्षा की स्थिति को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम डॉ मोहन यादव से दस सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले वे उच्च शिक्षा मंत्री थे लेकिन न उस समय हायर एजुकेशन मॉडल में सुधार आया, न अब दिख रहा है। ‘उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कब होगा सुधार’ जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि ‘आदरणीय मुख्यमंत्री जी, आप शायद भूल रहे हैं, लेकिन जनता को याद है कि पिछली सरकार में आप उच्च शिक्षा मंत्री थे! यह आपकी प्राथमिक व बुनियादी जिम्मेदारी थी कि मध्यप्रदेश की हायर एजुकेशन न केवल बेहतर हो, बल्कि परंपरागत समस्याओं से मुक्ति भी पा ले! दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया! अब जबकि आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं! पहले की तुलना में अब कहीं ज्यादा अधिकार संपन्न हैं! उम्मीद तो की ही जा सकती है कि उच्च शिक्षा आदर्श भले ही न बन पाए, कम से कम इतना तो जरूर हो कि यह संकट का पर्याय बनने से बच जाए!’ छतरपुर