Harda Blast: कमलनाथ का मोहन सरकार पर निशाना, घटना को बताया ‘भ्रष्टाचार ब्रजेन्द्र अवस्थी, 08/02/202408/02/2024 हरदा हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि हरदा की घटना भ्रष्टाचार और लापरवाही का उदहारण है। उन्होंने हरदा की घटना को सरकार की लापरवाही बताया। साथ ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि फैक्ट्री का मालिक पिछले 3 सालों फैक्ट्री चला रहा था। बता दें कि आज मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। कमलनाथ विधानसभा पहुंचें थे। इससे पहले हरदा से कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा में प्रवेश करने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने विधायक को रोका और सुतली बम की माला निकलवाई। माला उतारने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। मध्यप्रदेश