बालासोर : टायर फटने से बस और डंपर की टक्कर, बंगाल के 10 से अधिक पर्यटक ब्रजेन्द्र अवस्थी, 08/02/202408/02/2024 गुरुवार तड़के ओडिशा के बालासोर जिले में एनएच-60 पर निधिपांडा के पास एक बस डंपर से टकराकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। उस बस में पश्चिम बंगाल के रहने वाले 10 से अधिक पर्यटक घायल हो गए हैं । सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब 65 पर्यटक पुरी से घूमकर पड़ोसी राज्य बांकुरा लौट रहे थे और टायर फटने के कारण ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। डंपर से टकराने के बाद वाहन खेत में चला गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन करीब 10-12 लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को स्थानीय लोगों ने बचाया और इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई और एक एसयूवी में घर भेज दिया गया। देश बिदेश