2 थर्मोकोल फैक्टरियों में भीषण आग, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 02/01/202402/01/2024 जालंधर. थाना मकसूदां के गांव संगल सोहल नजदीक 2 थर्मोकोल फैक्टरियों में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के नंबर पर फोन किया और करीब 2 दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। थर्माकोल की दो फैक्ट्रियों वीनरमाग और सनशाइन में आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल बना गया। फायर ब्रिगेड के राजिंदर सहोता ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे गांव संगल सोहल में आग लगने की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। मौके पर मंड चौकी के ए.एस.आई. सुखजिंदर सिंह पहुंचे। आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। देश बिदेश