मोहन सरकार का बड़ा फैसला: व्यापार मेले में रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 02/01/202402/01/2024 मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, ग्वालियर जिले में लगने वाले व्यापार मेले में वाहन खरीदी पर छूट मिलेगी। गैर परिवहन हल्के वाहनों पर निश्चित मेला अवधि में रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसे लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मेले से खरीदे गए वाहनों का ग्वालियर में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। 70 हजार की बाइक खरीदने पर 4 हजार तक का फायदा होगा। एमपी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार आने के बाद कई बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम मोहन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, ग्वालियर व्यापार मेला 2024 में इस बार भी गैर परिवहन हल्के वाहनों पर निश्चित मेला अवधि में रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। शर्तों के मुताबिक, ग्राहकों को छूट का लाभ लेने के लिए वाहन ग्वालियर व्यापार मेले के परिसर से खरीदना होगा। मेले में वाहन का सत्यापन अस्थाई परिवहन कार्यालय में कराना होगा। मोहन सरकार के मंत्रिमंडल गठन के बाद से ही ग्वालियर के व्यापारी मांग कर रहे थे। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पत्र लिखकर छूट प्रदान करने की मांग थी। मध्यप्रदेश