बेटियों की इज्जत हो रही तार-तार : युवती का अपहरण कर जबरदस्ती की शादी. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 09/12/202309/12/2023 उत्तर प्रदेश में लगातार बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही है. आए दिन रेप और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. शाहजहांपुर की रहने वाली एक युवती को एक माह पूर्व उसावां निवासी चार युवक उसके घर से अपहरण कर ले आए थे. इसके बाद उनमें से एक ने उससे जबरन शादी कर ली और बंधक बनाकर अपने घर रखने लगा. युवक ने लगातर एक महीने तक युवती के साथ रेप किया. शुक्रवार शाम किसी तरह युवती थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जिला शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अचानक उसावां थाने पहुंच गई. उसने रोते हुए अपनी पीड़ा पुलिस को बताई. उसने बताया कि करीब एक माह पूर्व उसावां गांव रावतपुर निवासी कल्याण उर्फ कल्प सिंह, सोहन, नहार व जहार सिंह उसे उसके घर से अपहरण कर ले आए थे. इसके बाद सोहन सिंह से उन तीनों ने उसकी शादी जबरदस्ती करा दी. इसके बाद से यह लोग उसे सोहन सिंह के घर में ही बंधक बनाकर रखे हैं. सोहन सिंह ने कई बार उसके साथ रेप भी किया. वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती. उसने बताया कि वह कई बार भागने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन सफल नहीं हो पा रही थी. शुक्रवार को जब घर पर कोई नहीं था तो वह भागने में सफल हो गई. उत्तर प्रदेश