up varanasi news BHU 103rd Convocation: 16 दिसंबर को बीएचयू का दीक्षांत समारोह, पदक के साथ मेधावियों को मिलेगा नगद पुरस्कार. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 परीक्षा विभाग ने वेबसाइट पर सूचना नहीं जारी की है। संगीत एवं मंच कला संकाय में ऐसे 17 पुरस्कार हैं, जिसमें विद्यार्थियों को 150 से लेकर 58 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।छात्रों के नाम की एक प्रोविजनल सूची भी जारी की गई है। बीएचयू में 103वां दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में मनाया जाएगा। मेधावियों की सूची तैयार हो रही है। इस बार विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, उपाधि देने के साथ ही नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में केवल बीस दिन बचे हैं। ऐसे में किसे कितना स्वर्ण पदक मिलेगा, सभी को इंतजार है। परीक्षा विभाग ने वेबसाइट पर सूचना नहीं जारी की है। संगीत एवं मंच कला संकाय में ऐसे 17 पुरस्कार हैं, जिसमें विद्यार्थियों को 150 से लेकर 58 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।छात्रों के नाम की एक प्रोविजनल सूची भी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार अन्य संकायों की सूची भी भेजी जा चुकी है। अब आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल सूची जारी होने की संभावना है। संगीत संकाय में यह मिलेगा पुरस्कारस्व. उस्ताद आशिक अली खान की स्मृति में 1000 रुपये पंडित ओंकारनाथ ठाकुर मेमोरियल 58125मंजुला बेहन देव कैश पुरस्कार 58125 भूपेंद्र नाथ दीक्षित कैश पुरस्कार 58125विंदोदिनी बी दीक्षित कैश पुरस्कार 58125 किशोरलता वी दीक्षित कैश पुरस्कार 58125पंडित बलवंत राय भट्ट कैश पुरस्कार 58125 डॉ. प्रेमलता शर्मा कैश पुरस्कार 58125 रुपये छह दिसंबर को विद्या परिषद में लगेगी सूची पर मुहर बीएचयू में विद्या परिषद की बैठक छह दिसंबर को है। कुलपति की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह में पदक, उपाधि पाने वालों की फाइनल सूची पर मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा समारोह से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक की सूचना संबंधित सदस्यों को भेजी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश