himanchal pradesh Solan Accident: सनवारा टोल प्लाजा में बस और कार की टक्कर, लगा जाम. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 25/11/2023 धर्मपुर के समीप सनवारा टोल प्लाजा से 200 मीटर दूर सुबह करीब 9:30 बजे एक बस और कार की टक्कर हो गई। परवाणू की ओर से आ रही कार बस से टकरा गई। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के बाद यहां पर जा बार-बार जाम लग रहा है। एनएचएआई की ओर से यहां पर फोरलेन को वन वे किया गया है क्योंकि निचली तरफ यहां सड़क धंसी हुई है जिससे अब 20-20 मिनट बाद वाहनों को वन वे में छोड़ा जा रहा है। इससे वाहन चालक भी काफी परेशान हो रहे हैं। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और अब बस और कार को यहां से हटाया जा रहा है, जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाएगा। देश