ज्ञानवापी सर्वे में मिलीं खंडित मूर्तियां, घड़ा, चिन्ह और आकृतियां जिलाधिकारी के सुपुर्दगी में कोषागार के लॉकर में जमा ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/11/2023 वाराणसी. ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वे से मिलीं खंडित मूर्तियां, चिन्ह, आकृतियां, दरवाजे और घड़े के टुकड़े सहित अन्य सामग्रियां सोमवार को कोषागार के लॉकर में रखवाई गईं. एसएसआई ने प्रमाण के तौर पर 250 से ज्यादा सामग्रियां जुटाई हैं, जिसे जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में दिया गया. सर्वे से जुड़ी रिपोर्ट 17 नवंबर तक जिला जज की अदालत में दाखिल की जानी है. इसी तिथि पर मामले की सुनवाई भी होगी. अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल बच्चू सिंह सोमवार की दोपहर ज्ञानवापी परिसर पहुंचे और वहां एएसआई की टीम से संपर्क कर सुपुर्दगी की प्रक्रिया पूरी कराई. देश