MP Election 2023: विजयवर्गीय ने I.N.D.I.A. गठबंधन की तुलना सांप-नेवले से की , केजरीवाल पर भी कसा तंज ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/10/202328/10/2023 राजगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आइएनडीआइए गठबंधन की तुलना सांप-नेवले और कुत्ते-बिल्ली से की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कचोरीवाल बोलते हुए कहा कि ये सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहते हैं लेकिन यह संभव नहीं है। विजयवर्गीय ने कहा कि जब नदी में बाढ़ आती है तो सांप-नेवले और कुत्ता-बिल्ली अपनी जान बचाने के लिए किनारे बैठ जाते हैं। उन्हें डर सताता है कि कहीं इस बाढ़ में हम बह न जाएं। बस यही हाल इन लोगों का हो रहा है। इन्हें भी डर है कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी की बाढ़ में हम बह न जाएं। विजयवर्गीय ने यह बात मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रणनीति बनाने के लिए राजगढ़ के खिलचीपुर में हुई बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। वह राजगढ़ के भाजपा प्रत्याशी अमरसिंह यादव और सारंगपुर प्रत्याशी गौतम टेटलाव का नामांकन पत्र दाखिल करवाने पहुंचे थे। विजयवर्गीय ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जो राम को काल्पनिक कहती थी। उसके नेता यह भी कहते थे कि हनुमान जी हैं ही नहीं। कबिल सिब्बल की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट में 20 वकील खड़े करते थे। सोनिया आंटी के खास पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बोलते थे कि भाजपा वाले नारा तो लगाते हैं कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब मैं कहना चाहता हूं कि 20 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। आप भी आना और सोनिया आंटी को भी लाना व पार्टीजनों को भी लाकर दंडवत प्रणाम करना। राम बड़े दयालु हैं, तुम्हें माफ कर देंगे। Uncategorized मध्यप्रदेश