डॉक्टर ने 500 मरीजों का किया नेत्र परीक्षण, 65 ऑपरेशन के लिए चिह्नित ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/10/202327/10/2023 शहर के प्राचीन हनुमान टोरिया मंदिर परिसर में गुरुवार को गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के 13वें वर्ष का दसवां आयोजन किया गया। यह शिविर स्व. नारायण दास, गुलाबरानी सोनी की स्मृति में उनके बेटे रमेश सोनी के सहयोग से हनुमान टोरिया सेवा समिति एवं सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया। समिति सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए डॉ. प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम द्वारा 500 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर, उन्हें दवा एवं चश्मा वितरित किए गए। वहीं 65 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी चयनित मरीजों को 29 अक्टूबर की सुबह हनुमान टोरिया स्थित साईं मंदिर से चित्रकूट ले जाया जाएगा। इस शिविर की खास बात यह रही इस शिविर का सहयोग कर रहे रमेश सोनी, हरिओम सोनी, प्रदीप सोनी, दीपक सोनी और हर्ष सोनी ने स्वयं मानवता का धर्म निभाते हुए मरीजों के पंजीयन किए और मरीजों को भोजन कराया। हनुमान टोरिया सेवा समिति ने रमेश सोनी और उनके परिवारजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हरी अग्रवाल, रमेश सोनी, हरिओम सोनी, रम्मू रावत, राजेंद्र त्रिपाठी, अरविंद खरया, दीपक सोनी, आशीष सोनी, अखिलेश असाटी, आनंद सोनी, भूपेंद्र सोनी, प्रशांत, अंकुर, यश सोनी, ज्योति सोनी, एकता सोनी, तनु सोनी, पियूष सोनी, लखन लाल सोनी, सतीश असाटी, कुंजबिहारी सोनी, परितोष सोनी, शरद अग्रवाल, गुलाल चंद्र अग्रवाल, प्रकाश खरे, रमेश नामदेव, रामजी सोनी, श्यामजी सोनी, नारायण मिश्रा, लालू गुप्ता, डीसी पाठक, राकेश सेन, प्रिंस गुप्ता, मयंक, हर्ष, राज वर्मा और संतोष नामदेव ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। छतरपुर